बॉलीवुड की कभी ना भुलाई जाने वाली कुछ कॉमेडी मूवीज

बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्में हैं जो हमेशा यादगार रहेंगी। यहाँ कुछ ऐसी फिल्में हैं जो अपनी बेहतरीन कॉमेडी और शानदार अभिनय के कारण हमेशा दर्शकों के दिलों में रहेंगी:


1. 

हेरा फेरी (2000) – यह फिल्म क्लासिक कॉमेडी में से एक मानी जाती है। परेश रावल, अक्षय कुमार, और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ने इस फिल्म को एक अनोखा अनुभव बना दिया। ये मूवी कभी भुलाई नही जा सकती क्योंकि इस मूवी के लेवल की कॉमेडी हमे किसी भी मूवी मै देखने को नही मिली है और ना मिलेगी 



2. 

अंदाज़ अपना अपना (1994) – आमिर खान और सलमान खान की यह फिल्म अपने विचित्र और मजेदार किरदारों की वजह से बेहद लोकप्रिय है।



3.

 चुपके चुपके (1975) – हृषिकेश मुखर्जी की यह फिल्म एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी है जिसमें धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, और शर्मिला टैगोर ने बेहतरीन काम किया है।


4. 

चुप चुप के (2006) – प्रियदर्शन के निर्देशन मै बनी ये फिल्म लोगो को आज भी हसने को मजबूर करती है क्योंकि इसमें परेश और राजपाल यादव ने अपनी कॉमेडी से एक अलग ही छाप लोगो पर छोड़ी 


5. 

मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस (2003) – राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया और साथ ही एक भावुक संदेश भी दिया। इनके फेमस मूवी के अंदर नाम मुन्ना भाई और सर्किट बहुत फेमस हुए लोगो के बीच जिन्हे लोग आज भी नही भूले है



6. 

धमाल (2007) – इस फिल्म में रितेश देशमुख, संजय दत्त, और अरशद वारसी जैसे कलाकारों ने कॉमेडी को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया। कुछ सीन्स में असरानी ने भी खूब हसाया जिन्हे हम उनकी बहुत सारी पुरानी मूवीज से भी जानते है जो कॉमेडी के बहुत बड़े कलाकारों मै से एक है 



7. 

3 इडियट्स (2009) – हालांकि यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी नहीं है, लेकिन इसमें मौजूद ह्यूमर और सामाजिक संदेश ने इसे दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह दी है। और खास कर इसमें आमिर खान जिन्हे मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से भी जानते है एक अलग ही लेवल का अभिनय किया बाकी सभी एक्टर्स का काम भी अच्छा था 



8.

 वेलकम (2007) – अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल की इस फिल्म में कॉमेडी और मस्ती का एक अलग ही लेवल था। इन चारो ने अपने आप मै एक अलग ही लेवल का अभिनय उस फिल्म मै किया और उस मूवी को आज भी लोग पसंद करते है 



9. 

पड़ोसन (1968) – किशोर कुमार और सुनील दत्त की यह फिल्म अपने समय की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती है। खासकर "एक चतुर नार" गाना आज भी लोगों को हंसा देता है।


10. 

हंगामा (2003) – परेश रावल और उनकी पत्नी बनी शोमा आनंद ने पति और पत्नी के बीच अक्सर होती तीखी नोक झोंक को मजाकिया अंदाज मै क्या बेहतरीन दिखाया उनके एक एक डायलॉग लोगो को जबान पर आज भी होते है और हसा देते है



ये फिल्में बार-बार देखने लायक हैं और हम जितनी बार इन्हे देखते है आज भी हसी नही रोक पाते क्योंकि ये मूवीज आज भी हमे किसी भी कॉमेडी मूवी के मुकाबले अच्छी कॉमेडी प्रस्तुत करती है जिनका हम पूरी फैमिली के साथ आनंद उठा सकते है इन्हे चाहे कभी भी कितनी बार भी देखलो ये हसने को मजबूर करती ही है|


Comments

Popular posts from this blog

top Bollywood war and action biographical movies

Best action drama movies of tom cruise

Best rom movies in Bollywood